शिवपुरी। भ्रूण मामले में आज सिद्धि विनायक अस्पताल की केयर टेकर को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर ले लिया है। इसके पूर्व उसे कोतवाली पुलिस ने आरोपी बनाते हुए बन्दी बनाया फिर सीजेएम पवन शंखवार की अदालत में पेश किया था। पुलिस ने पीआर मांगी थी जिस पर उसे 18 सितंबर तक मेडिकल कराने के बाद रिमांड पर दे दिया है।
बंटी बबली अब भी लापता
इधर पुलिस अब तक इस मामले के मुख्य किरदारों को नहीं पकड़ सकी है। डॉक्टर खान और नर्स बनाम फर्जी डॉक्टर बन बैठी पूनम अब तक लापता है।
उस पत्र की जांच का क्या हुआ

Mama Ji kab tak kaarvayi hogi gunehgaron ko kab tak milegi Saja donon phar vyakti abhi tak kyon nahin pakde Gaye
जवाब देंहटाएं