सागर। नगर के शास्त्री वॉर्ड सुभाषनगर निवासी 22 वर्षीय पूनम केशरबानी पिता मनीष केशरबानी को एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोसी रोहित राजपूत पिता सोहन राजपूत ने प्रेमिका के घर के सामने ही करीब दोपहर 3 बजे गोली मार दी। जब वह कॉलेज से वापस आई तभी रोहित ने पिस्टल से शूट कर दिया, गोली मृतक पूनम को वाएं तरफ़ सीने में जा लगी जिससे मृतिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक ने मृतिका के भाई और मां के साथ मारपीट की, मौके पर पहुंची मोतीनगर थाना लोकेशन 108 के डॉ. कमल किशोर अहिरवार व पायलट बदन सिंह अहिरवार ने घायल व मृतिका के भाई और मां को जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें