शिवपुरी। परोपकार की भावना दिल में लेकर काम कर रही भाविप की वीरांगना शाखा ने आज फिर चर्चा बटोरने का काम किया है। नगर के जिला अस्पताल में वीरांगना शाखा की ओर से 20 किलो खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर वीरांगना शाखा अध्यक्ष पलका सहगल, ट्रेजरर नीलू शुक्ला, रशमी शर्मा, मीनू सडाना, नेहा भसीन, प्रियंका अग्रवाल आदि शामिल रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें