Responsive Ad Slot

Latest

latest

बामोरकला, खनियाधाना, लुकवासा में भी वितरित हुए उज्ज्वला कनेक्शन

रविवार, 19 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कल 18/09/2021 को शासन के आदेश अनुसार जिला स्तरीय आयोजन हुआ साथ ही तहसील स्तर पर भी उज्ज्वला 2.0 योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में कनेक्शन दिए गए। इस क्रम में बामोरकला व लुकवासा में कार्यक्रम हुए। बामोरकला में  जैनम भारत गैस एजेंसी द्वारा 100 गरीव महिला हितग्राहियो को कनेक्शन वितरित किये गए। कार्यक्रम का आयोजन वर्धमान पब्लिक स्कूल में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डल अध्य्क्ष श्री उदय सिंह यादव ,वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष जैन (ख़बरदार ) ,नोडल अधिकारी श्री हर्षवर्धन जी एवं अन्य गणमान्य उपस्तिथ थे।समारोह की शुरुबात श्री उदय सिंह यादव जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की ।कार्यक्रम के मध्य में आयोजक अनुराग अमोलक चंद द्वारा सभी हितग्राहियो को सुरक्षा के पांच मंत्रो के बारे में जानकारी दी ।साथ मे जबलपुर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का उज्ज्वला कनेक्शन वितरण समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि द्वारा कनेक्शन का वितरण किया गया ।कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को फलों का वितरण किया गया।
इधर खनियाधाना में हुआ आयोजन
जिले के खनियांधाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शनिवार को खनियाधाना  तहसील की मां वैष्णो गैस एजेंसी पर उज्जवला 2.0 गैस वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसके तहत 100 हितग्राहियों को तत्काल गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एजेंसी संचालक  रागनी विजय भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बहुचर्चित उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। 
शनिवार को खनियाधाना मां वैष्णो गैस एजेंसी में योजना के अंर्तगत रसोई गैस वितरित किये गये है भारत में पहली बार सरकार द्वारा चलाई गई योजना का सीधा सीधा लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंच रहा है देश एजेंसी संचालक रागनी विजय भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों की जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजना से उनका प्रचार-प्रसार भी विदेशों में हो रहा है उज्जवला योजना के अंतर्गत तहत 100 हितग्राहियों को तत्काल गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया है  कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव मां वैष्णो गैस एजेंसी वितरक श्रीमती रागिनी भारद्वाज मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भरदेलिया पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु जैन खाद्य प्रशासक अनिल श्रीवास्तव खनियाधाना थाना प्रभारी बिंदुसार सिंह पत्रकार अनिल पांडे मयंक जैन गणेश सोनी मुकेश प्रजापति भरत साहू एवं संचालक जितेंद्र पुरोहित उपस्थित थे इस अवसर पर सभी ने विगत दिनों कोरोना  से दिवंगत हुए  विजय भारद्वाज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
लुकवासा में भी हुआ आयोजन
लुकवासा में मां निहाल देवी एजेंसी  के द्वारा उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत, भव्य कार्यक्रम में 116 महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन वितरित
लुकवासा में शनिवार को  शिव बाटिका पर प्रधानमंत्री उज्जला योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया 
कार्यकम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह रघुवंशी रहे एजंसी संचालक मुकेश रघुवंशी के द्वारा बताया गया कि  कार्यक्रम में 116 महिलाओं  को गैस सिलेंडर किट निशुल्क वितरण किया गया इस मौके पर क्षेत्र की महिलाएं, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद थे।
एक करोड़ रसोई गैस मुफ्त में बांटे जाएंगे।
साल 2021-22 के केंद्रीय बजट में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और एलपीजी कनेक्शन बढ़ाने का प्रावधान किया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के तहत वितरित किए जाने वाले इन एक करोड़ रसोई गैस कनेक्शन के तहत एक भरा सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में दिया जाएगा. उज्ज्वला योजना-2 का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को बहुत कम औपचारिकताएं करनी होंगी और प्रवासी श्रमिक परिवारों को राशन कार्ड या पते का प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए स्वघोषणा पत्र ही काफी होगा.
ममता परिहार,कृष्णा जाटव,शारदा बाई जाटव,रानी पाल, मुकेश बाई  सहित 100 से अधिक महिलाओं को सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया गया।
इस मौके पर लुकवासा भाजपा के बरिस्ट नेता बाबूलाल जैन,भाजपा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कृषि विस्तार अधिकारी कोलारस पवन कुमार दिवेदी पत्रकार प्रदीप रघुवंशी,राहुल शर्मा,मुकेश रघुवंशी,देवेंद्र रघुवंशी,विशोक व्यास,सर्वेश राजपूत सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129