शिवपुरी। नगर से सुअर हटना शुरू हो गए हैं। वकीलों के नोटिस के बाद नपा ने सुअर पालकों को नोटिस दिया यह तो सभी जानते हैं लेकिन एक और बड़ी वजह इसके पीछे यह भी रही कि जब पिछले दिनों मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया जी शिवपुरी के दौरे पर आई थी और नगर में कुछ परिवारों के बीच हुए शोक के बाद गम जताने गई थी तभी उन्होंने कहा था कि "जब तक शहर से बाहर सुअर नही हो जाते में नही आऊंगी शिवपुरी" सफाई दरोगा नगर पालिका राकेश गेन्चर के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँची श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया ने कही थी ये बात। माना जा रहा है कि न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि ख़ुद सुअर पालकों ने मंत्री सिंधिया की बात को गम्भीरता से लिया और अब हर दिन सुअर नगर के बाहर भेजे जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें