पोषण माह के तहत घर घर पोषण वाटिका लगाने के लिए बीज वितरित किए एवम् पोषण वाटिका लगाने सुपोषण सखी प्रेरित करते हुए
शिवपुरी। खून की कमी से जूझ रही किशोरी बालिकाओं के घर एवम कुपोषित बच्चों के घर पोषण वाटिका लगाने के लिए घर घर जाकर सुपोषण सखी पूजा आदिवासी एवम् राम देवी आदिवासी ने ग्रामीणों को पोषण माह की घंटी बजाई एवम बीज प्रदान किए। अधिक जानकारी देते हुए रवि गोयल ने बताया कि शक्तिशाली महिला संगठन , महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बिट्रानिया न्यूट्रीशन फाण्डेशन द्वारा संयुक्त रुप से पोषण माह के तहत अनेक गतिबिधिओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे की आज आदिवासी बाहुल्य बस्ती वीरपुर, दादौल, कांकर, मझेरा , गहलोनी और नीमडांडा में कुपोषित बच्चो , गर्भवती एवं किशोरी बालिकाओं के लिए रक्त अल्पता या खून की कमी से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ टीम के द्वारा पोषण वाटिका लगाने में सहयोग एवम् बीज वितरित किए । इसी क्रम में सोमवार को पोषण माह के तहत , ग्राम सुरवाया एवं दादौल आदिवासी वस्ती में आदिवासी हरिजन समुदाय के लोगो के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जिसमें कि गर्भवती माताओं को बच्चें को जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान एवं 6 माह तक केवल और केवल स्तनपान कराने की सलाह दी गई जिससे कि नवजात का स्वास्थ उत्तम हो और वह बार बार बिमार न पड़े।
कार्यक्रम में संस्था की सुपोषण सखी श्रीमती लीला आदिवासी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रवीणा के द्वारा किशोरी बालिकाओं को अपने घरों मे पोषण बाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया एवं न्यूट्रीश्न चैम्पियन बालिकाओं को पालक , तोरई, लोकी, खीरा, चुकन्दर के बीज वितरित किए जिससे कि ये किशोरी बालिकाऐ इन वीजों को अपने अपने घरों में पोषण वाटिका में लगा सकें और आयरन से भरपूर हरे पत्ते दार साग सब्जियां एवं फल का सेवन कर सकें इसके लिए जागरुक किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रशीदा बानो, नगीना बेगम, प्रवीणा सिंह एवम बलवीर कौर, न्यूट्रीशन चैम्पियन, सुपोषण सखी पूजा राठौर, नीलम, खुशी, मुस्कान एवं उषा कार्यकर्ता रचना जाटव ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें