शिवपुरी। आपने अक्सर सुना होगा कि मड़ीखेड़ा अटल सागर किनारे तेंदुआ मौजूद है। यह अपने परिवार के साथ अक्सर कैमरे तो कभी वाहनों की नजर बनता रहा है। बीती रात 9:30 पर मड़ीखेड़ा डैम के ऊपर बेरकुड़ी पर नरवर निवासी मनोज गुरु को यह तेंदुआ नजर आया। उन्होंने जान पर खेलकर मात्र 20 कदम दूरी से उसकी फोटो कैमरे में कैद कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें