शिवपुरी। यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कल्चरल सोसाइटी आरोहणम द्वारा माननीय शिक्षकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी प्रिंसी और आदित्य ने की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र अभिषेक सिंह सोलंकी द्वारा गुरु वंदना से हुई। फिर छात्रों ने ई - अभिवादन प्रस्तुत किया जो शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए बनाया गया था। इसके बाद छात्रा अनामिका मुतोदिया ने भाषण दिया है। उन्होंने अपने भाषण में "शिक्षक के महत्व" पर जोर दिया। तत्पश्चात छात्र कल्पित शर्मा ने मनमोहक प्रस्तुति दी, उन्होंने प्रथम गुरु मां को समर्पित गीत गाया। इसके अलावा, छात्र रोहित को भाषण देने और शिक्षक दिवस से संबंधित अपना स्केच दिखाने के लिए बुलाया गया । और फिर छात्र गणेश ने अपना स्केच दिखाया। उन्होंने डॉ.एस राधाकृष्णन का स्केच बनाया। इसके अलावा, छात्रा नीतू धाकड़ ने एक कविता सुनाई। उन्होंने अपनी कविता के पाठ के दौरान प्रस्तुति भी दिखाई।
इसके बाद इस शुभ अवसर पर संस्थान के अध्यापक मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव जी ने छात्रों को सम्बोधित किया । और डॉ. नम्रता गुप्ता ने भी छात्रों को मार्गदर्शित किया , उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. स्मिता जैन और डॉ. आशिमा पांडेय ने भी विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की भी प्रशंसा की।
फिर अंत में छात्र अज़ान खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। छात्र के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम को छात्रों आदित्य त्रिपाठी, शिवांश पांडेय, इशांक पाठक, इशिका तोमर, प्रिंसी गोयल, देवेश तिवारी, कृति गोयल, अनिरुद्ध सिंह ईशु शर्मा और नीरज के सहयोग से सफल बनाया गया।

Excellent. Well done students of SIT Shiv puri.
जवाब देंहटाएं