Responsive Ad Slot

Latest

latest

इन सेंटर्स पर आज लगेगी पहली, दूसरी वेक्सीन, असमर्थ हैं तो घर आएगी टीम

शनिवार, 25 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में आज निम्न स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही घर जाकर भी मोबाइल वेन से वेक्सीन लगाई जा रही हैं। एसडीएम गणेश जायसवाल ने बताया कि आज और कल भी मोबाइल टीम वैक्सीनेशन से बचे हुए लोगों को मोहल्ले मोहल्ले ढूंढ ढूंढ कर वैक्सीन लगाने का कार्य करेगी ताकि जो लोग किन्हीं भी कारणों से वैक्सीनेट होने से बचे हैं उनको भी शत प्रतिशत वैक्सीनेट किया जा सके। अतः सभी मोबाइल टीम एक्शन में रहे और जहां कहीं भी आपके संज्ञान में ऐसे छूटे हुए व्यक्तियों की जानकारी हो तो उसकी सूचना टीम को मिल जाए तो उनको भी वैक्सीनेट करने का कार्य कर लिया जाएगा।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला शिवपुरी (म.प्र. )कोविड-19 टीका महाअभियान के अन्त‍र्गत दिनांक 25.09.2021  शनिवार को शहरी क्षेत्र शिवपुरी में*निम्नलिखित टीकाकरण स्थल पर को वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा।

  *1.वार्ड क्रमांक .3- नीरज राजावत का आंगनबाड़ी केंद्र कमला गंज का बड़ा पुल हरिजन बस्ती पर कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*2.वार्ड क्रमांक 5- अंजना बाथम का आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मी निवास के पीछे सराय कोवीशील्ड  का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*3.वार्ड क्रमांक 6 - शशि शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र सुनार गली के पास कोर्ट रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*4. वार्ड क्रमांक 9- कल्याणी धर्मशाला डिस्टिक हॉस्पिटल के पास शिवपुरी कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन का प्रथम एवं सेकंड डोज लगाया जावेगा*

*5.वार्ड क्रमांक 11. गुरुद्वारा एसबीआई बैंक के सामने गुरद्वारा चौराहा कोवीशील्ड एवं को-वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*6.वार्ड क्रमांक 13 बसंती देवी कुशवाहा मार्केट नया बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी पर को वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*7. वार्ड क्रमांक 12- ममता भार्गव का आंगनबाड़ी केंद्र अग्रवाल शोरूम के पास महल कॉलोनी शिवपुरी कोवीशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*8. वार्ड क्रमांक 13 रेखा शर्मा का आंगनबाड़ी केंद्र गायत्री कॉलोनी पोहरी चौराहा कोवीशील्ड  प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*9.वार्ड क्रमांक 15 सुनीता परिहार का आंगनबाड़ी केंद्र दबे नर्सरी के पास फतेहपुर कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*10. वार्ड क्रमांक 16 रजनी वर्मा का आंगनबाड़ी केंद्र मदकपुरा स्कूल के पास मदकपुरा को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*11.वार्ड क्रमांक 16 काली माता मंदिर  नीतू ओझा आशा के घर के पास गौशाला शिवपुरी को वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा*

*12. वार्ड क्रमांक 17 हेमलता शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र काली माता मंदिर के पीछे झांसी रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*13.वार्ड क्रमांक 19 रेखा रायकवार का आंगनवाड़ी केंद्र कुशवाह मोहल्ला सेल टैक्स ऑफिस के पास पुरानी शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*14.वार्ड क्रमांक 23 सीमा सोनी का आंगनबाड़ी केंद्र पटकोई मोहल्ला बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*15.वार्ड क्रमांक 31 रंजना चौहान का आंगनबाड़ी केंद्र शिवा छतरी रोड शिवपुरी कोवीशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*16. वार्ड क्रमांक 32 पूनम शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र घोसीपुरा कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*17.वार्ड क्रमांक 35 कौशल्या शाक्य का आंगनवाड़ी केंद्र मुस्लिम बस्ती घोसीपुरा  कोवीशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*17. वार्ड क्रमांक 35 गायत्री मंदिर फिजिकल कॉलेज के सामने फिजिकल रोड शिवपुरी को वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*18.वार्ड क्रमांक 37 उषा कोली का आंगनवाड़ी सुभाष कॉलोनी बाबू कार्टर  शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*19.वार्ड क्रमांक 38 गायत्री तोमर का आंगनवाड़ी केंद्र छतरी के सामने कुए के पास छतरी कॉलोनी भदैया कुंड रोड शिवपुरी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जावेगा*

*20.मोबाइल टीम जोकि बुलाने पर कहीं भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य करेगी कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय दोज लगाने का कार्य करेगी*

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129