अभी हिमाचल के चीफ जस्टिस हैं मलिमथ
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में कई मुख्य न्यायाधीश बदलने के प्रस्ताव कल पास हुए। इसमें मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल, कर्नाटका के एक्टिंग चीफ जस्टिस एससी शर्मा को तेलंगाना चीफ जस्टिस बनाने, मध्यप्रदेश के प्रशासनिक जज प्रकाश श्रीवास्तव को पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट, कलकत्ता चीफ जस्टिस आर बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और जस्टिस डीएन पटेल को भी चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव पास किए गए है। उल्लेखनीय है की जस्टिस जे के माहेश्वरी के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद सीनियर सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एएम खानविलकर एवम मध्यप्रदेश के जस्टिस जेके माहेश्वरी के प्रयासों से मध्यप्रदेश के जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के चीफ जस्टिस बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें