शिवपुरी। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयास रंग ला रहे हैं। कूनो नदी पर बड़ी सिचाई परियोजना की दिशा में आज एक बड़ा कदम आगे बढ़ गया है। इसके लिये कूनो डेम कोलारस की डीपीआर मेसर्स महाना वेंचर्स भोपाल तैयार करेगी।आज विधायक के समक्ष टेंडर ओपन होकर स्वीकृत हो गया। विधायक ने इसके लिये सीएम शिवराज सिंह का आभार प्रकट किया है। उन्होंने धमाका से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान भाइयों के लिये यह खुशखबरी है, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि 3 वर्षों से बदरवास - कोलारस के बीच कूनो नदी पर सिंचाई हेतु वृहद सिंचाई योजना स्वीकृत हो सके इसके लिये मेरा प्रयास जारी है। आज जल संसाधन विभाग के E.N.C ऑफिस भोपाल जाकर E.N.C श्री मदन डावर जी से मुलाकात कर टेंडर खुलवाये गए। डी. पी.आर बनाने हेतु मेसर्स महाना वेन्चर्स भोपाल को यह कार्य सौंपा जा रहा है। अगली बारिश के पहले संपूर्ण प्रोजेक्ट की (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) डी. पी. आर बनकर स्वीकृति हेतु आगामी कार्यवाही होगी। इस प्रोजेक्ट को केंद्र की सिंचाई योजना में सितंबर 2019 में जुड़वाने की हमें सफलता मिल चुकी है । इस योजना की स्वीकृति मिलने पर शिवपुरी, कोलारस ,पोहरी, श्योपुर चार विधानसभायों को सिंचाई हेतु नहरो द्वारा पानी मिलेगा। इसकी अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपए है और सिंचाई का रकबा अनुमानित 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर (7 लाख वीघा) होने का अनुमान है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत आभार कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें