शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना अंतर्गत मड़ीखेड़ा डेम में आज एक बुर्जुग गिर गया। जिसे गिरते देख पंचायत सचिव गोपाल चौहान निवासी मड़ीखेड़ा ने गोताखोर को बुलाया जिसने उक्त बुजुर्ग को साहसिक ढंग से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। जानकारी के अनुसार सतनबाडाखुर्द का रहनेवाला रामपाल सिंह धाकड़ आज डेम किनारे से अचानक पानी में जा गिरा। जिसे मड़ीखेड़ा डेम पर मौजूद पंचायत सचिव गोपाल चौहान ने पानी में गिरते हुए देखा तो डेम पर मौजूद गोताखोर को जानकारी दी। जिसने ट्यूब के सहारे रामपाल सिंह धाकड़ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रामपाल सिंह ने बताया कि वह गंभीर बिमारी से ग्रस्त है और मड़ीखेड़ा डेम की बाउंड्री पर बैठा था तभी चक्कर आ गया और संतुलन बिगड़ने से डेम में जा गिरा। मामले की जानकारी सतनबाडा थाने को दी गई। पुलिस ने रामपाल सिंह धाकड़ से पूछताछ कर उसे घर भेज दिया। पंचायत सचिव गोपाल की जमकर तारीफ हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें