शिवपुरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर स्थानीय कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क शिवपुरी में मोदी जी के व्यक्तित्व एवं आज तक के कार्यकाल को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री रणबीर रावत जी, जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा जी, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती जी, जिला महामंत्री अशोक खंडेलवाल जी, वरिष्ठ समाजसेवी लेखक श्री प्रमोद भार्गव जी, प्रदर्शनी के प्रभारी श्री मुकेश जी , गणेश धाकड़ जी, कपिल भार्गव, भाजयूमो अध्यक्ष मुकेश चौहान, शिवपुरी शहर के मंडल अध्यक्ष विपुल जेमिनी, पुरानी शिवपुरी के मंडल अध्यक्ष केपी परमार मंचासीन रहे मंच संचालन कपिल भार्गव जी द्वारा किया गया एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव जी ने कोरोना काल में मोदी जी द्वारा किस तरह भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर के कई देशों में दवाई व वैक्सीन पहुंचाने का कार्य कर भारत का अपना एक विशेष स्थान पूरे विश्व में बनाया उसके साथ आतंकवादी गतिविधियों पर किस तरीके से रोक लगाई उस पर अपना संबोधन दिया उसी के साथ जिला अध्यक्ष जी द्वारा मोदी जी के जन्म उत्सव पर चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत पूरे जिले में वैक्सीनेशन कैंप, मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी , नमो उपवन ,दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों का वितरण ,समाजसेवी लेखक साहित्यकार के द्वारा की जाने वाली गोष्टी का आयोजन, जिले स्तर पर पार्टी द्वारा किया गया है उसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई भाजपा के प्रदेश महामंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री रणवीर रावत जी द्वारा मोदी जी द्वारा चलाई गई योजनाओं का विस्तार से विवरण दिया गया किस तरीके से मोदी जी ने देश की शक्ति को बढ़ाने के लिए राफेल को हमारी सेना के सुपुर्द किया और एसआईटी लागू कर देश में जनता का विश्वास हासिल किया और कालेधन पर रोक लगाने का कार्य कर इनकम टैक्स में बढ़ोतरी करी इन सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही मंच संचालन कर रहे कपिल भार्गव ने उड़ान योजना जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें उन्होंने हवाई चप्पल पहनने वाले आम नागरिक को भी हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस योजना के क्रियान्वयन के माध्यम से अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया और नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उड़ान योजना का जो विस्तार कर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है जिसमें भारत में सात दशकों तक 60 हवाई अड्डे हुआ करते थे जो आज 100 से भी अधिक हो चुके हैं इस बारे में जानकारी दी आभार व्यक्त करने में जिला संयोजक आईटी सेल के गणेश धाकड़ जी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें