गुना पुलिस की बड़ी सफलता
*गुना के भगत सिंह कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश
*सीआरपीएफ की फर्जी वर्दी पहन कर देते थे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम
*आरोपी के कब्जे से 4 देशों की विदेशी मुद्रा, एक देसी पिस्टल व चार जिंदा राउंड, ₹54000 नगद 4 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त
गुना। गुना पुलिस ने भगत सिंह कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश सीआरपीएफ की नकली वर्दी पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बता दें कि पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में गुना में चोरी, डकैती ,लूट की घटनाओं का लगातार पर्दाफाश हो रहा है विगत दिनों कैंट थाना अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा" के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कैंट टी आई अवनीत शर्मा , बजरंगगढ़ थाना प्रभारी अमित अग्रवाल, साइबर सेल प्रभारी मसीह खान, सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी भूपेंद्र सिंह इत्यादि की संयुक्त टीम का गठन किया था
चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल व उनकी टीम ने मुरैना से सेंधवा तक के टोल टैक्स के टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज चैक किये , देवास जाकर कई होटलों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो टीम जानकारी हासिल हुई की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हरियाणा के हैं आरोपियों की शिनाख्त होते ही *बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल* की टीम तुरंत हरियाणा के लिए रवाना हुई और चोरी की वारदात करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी कुरुक्षेत्र होना बताया *आरोपी के कब्जे से चार देशो की विदेशी मुद्रा, एक पिस्टल चार जिंदा राउंड ,4 मोबाइल,₹54000 नगद व घटना में प्रयोग की गई एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी* जप्त की है जबकि दो अन्य आरोपी इस मामले में फरार हैं। उक्त घटना का पर्दाफाश करने में केंट टीआई अवनीत शर्मा , बजरंगगढ़ थाना प्रभारी अमित अग्रवाल , साइबर सेल प्रभारी मसीह खान, सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी भूपेंद्र सिंगर, आरक्षक धीरेंद्र गुर्जर , आरक्षक जीतेंद्र वर्मा आरक्षक गोरी शंकर सांसी की सराहनीय भूमिका है उक्त टीम को गुना पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें