बाजार में भीड़भाड़ के चलते ट्रैफिक जाम हो जाता है इसी कारण खनियांधाना थाना प्रभारी ने सख्त कदम उठाएं।
- दुकानदारों व लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की दी हिदायत
खनियांधाना। खनियांधाना में त्योहारों के चलते पुलिस ने फ्लैक मार्च निकाला और करोना गाइडलाइंस का पालन करने की भी हिदायत दी। नवागत थाना प्रभारी बिंदुसार सिंह जो कि डी.एस.पी. पोस्ट पर है बह तीन माह की ट्रैनिंग पर खनियांधाना थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किये गए है। उन्होंने नगर व बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों व दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और बाजार में माक्स लगा कर ही निकलें इस दौरान बाजार में जाम जैसी अव्यवस्था दिखी उन पर अंकुश लगाते हुये थाना प्रभारी ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा अपनी अपनी गाड़ियां व्यवस्थित स्थान पर लगाएं यदि व्यवस्थित स्थान पर गाड़ियां नहीं लगी दिखी तो गाड़ी मालिक एवं दुकानदारों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें