शिवपुरी। शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल को बनाया गया है। जबकि मिनी व्रन्दावन यानि कोलारस की कमान ब्रज बिहारी श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
जायसवाल कोलारस में एसडीएम रहे अब शिवपुरी में पारी खेलेंगे। शिवपुरी एसडीएम का पद अरविंद वाजपेयी के रिटायमेंट के बाद खाली हुआ है। इस पद पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने तात्कालिक रूप से चार्ज तहसीलदार बीके कुशवाह को सौंपा था। अब गणेश जायसवाल को शिवपुरी एसडीएम की कमान मिली है। इधर शिवपुरी में डिप्टी कलेक्टर बृज विहारी लाल श्रीवास्तव को कोलारस एसडीएम बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें