गिरीश चौधरी सचिव एवं जितेन्द्र गेडा कोषाध्यक्ष चुने गये, रविवार को हुए चुनाव संपन्न
शिवपुरी। गहोई वैश्य नवयुवक मंडल रविवार को सम्पन्न हुए। इस निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिये निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। स्वजातीय निर्वाचन मंडल द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान नियमानुसार मतपत्र क्रमवद्ध तरीके से डलवाये गये। जिसकी अंत में परिणाम की घोषणा की गई। विजयी प्रत्याशियों में मदन वडकुल को अध्यक्ष, गिरीश चौधरी उर्फ कल्लू को सचिव एवं जितेन्द्र गेडा को कोषाध्यक्ष पद के लिये चुना गया। विजयी पदाधिकारियों को स्वजातीय वंधुओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं। इस मौके पर अध्यक्ष पद के लिये तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे जिनमें अशोक नीखरा, कैलाश नारायण निगोती एवं मदनलाल वडकुल शामिल रहे। हालाकि अंतिम क्षणों में अशोक नीखरा ने मदनलाल वडकुल के लिये अपना समर्थन देते हुये घोषणा कर दी थी। चुनाव के दौरान तीनों प्रत्याशियों में मदनलाल वडकुल ने चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया। वहीं सचिव पद के लिये गिरीश चौधरी उर्फ कल्लू एवं शांति स्वरूप नौगरैया में मुकाबला रहा। जिसमें गिरीश चौधरी को विजयश्री प्राप्त हुई। साथ ही कोषाध्यक्ष पद के लिये जितेन्द्र गेडा और सचिन कनकने के बीच चुनाव हुआ। जिसमें जितेन्द्र गेडा ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। सभी जीते हुये पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक वंधुओं का आभार व्यक्त करते हुये समाज के प्रति सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ निर्वहन करने की बात कही।
शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न
शिवपुरी के स्थानीय गहोई नवयुवक मंडल पदाधिकारियों के लिये हुये चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। चौरासी क्षेत्र के अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, एवं वैश्य महासभा के मंत्री मनोज चौधरी वब्बा ने बताया कि वैसे सभी समाजिक वंधुओं का प्रयास था कि चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो जायें। चुनाव की नौवत ही ना आये लेकिन कुछ आपसी सामंजस्य ना बन पाने के कारण चुनाव की स्थिति निर्मित हो गई। जिससे मौके पर चुनाव सम्पन्न कराये गये। कतारवद्ध स्वजातीय वंधुओं ने अपने सामाजिक मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया। चुनाव समिति द्वारा नियमानुसार मतपेटी में मतपत्र डलवाकर सम्पन्न कराये। अंत में परिणाम की घोषणा की गई। विजयी प्रत्याशियों को राजेन्द्र गुप्ता आदि ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें