Responsive Ad Slot

Latest

latest

राठौर मोहल्ले में चाय वाले का हत्यारा निकला हाथ पर जख्म वाला, पकड़ा तो खुला राज

शनिवार, 4 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी। थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 24.08.21 को रात 10 बजे राठौर मोहल्ला में एक चाय विक्रेता की हत्या हो गई थी। उसे घर में चाकुओं से मारकर घायल कर दिया था उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। तब अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 488/21 धारा 302 भादवि  अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा शहर के मध्य हुई इस  हत्या  को  गंभीरता से लेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मौके पर एफएसएल यूनिट प्रभारी डॉ. एच एस बरहादिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य़ (रक्त व चाकू) संकलित करने के निर्देश दिये गये एवं उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा शहर के सीसीटीवी कैमरे चैक किये एवं विवेचना के दौरान मृतक के संपर्क वालों से पूछताछ की गई जिनमें से एक व्यक्ति जो मृतक का परिचित है जिसके हाथ में ताजा चोट के जख्म होने से उस पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर हिकमत अमली (मनोवैज्ञानिक तरीके) से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पैसे को लेकर मृतक की चाकू मारकर हत्या करना स्वीकार किया एवं बताया कि पूर्व में उसका आरोपी से रूपयो के  लेनदेन को लेकर विवाद भी हुआ था तब से आरोपी मृतक से बदला लेने की रंजिश रखे हुआ था इसी कारण आरोपी ने मृतक की निर्ममता पूर्वक हत्या  कर दी। उक्त आरोपी को दिनांक 04.09.21 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से उसकी निशानदेही पर घटना दिनांक को पहने हुये कपडे रक्त रंजित बरामद किये गये तथा आरोपी को मोबाईल भी जप्त किया गया। 
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव,एफएसएल  प्रभारी श्री एचएस बरहादिया  उनि सुमित शर्मा ,उप(रे) बिजेन्र्द राजपूत,  उनि. रामचंद्र शर्मा ,सउनि. अमृतलाल, सउनि बृजेन्द्र पाठक,  आदेश धाकड़, ऊदल सिंह गुर्जर, रघुवीर पाल आर नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव, आर.टिन्कू सिंह, रामजी पाराशर, विक्रम रावत, आर.चा. शरद यादव  की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129