ढोल नगाड़ों के साथ युवा व्यवसाई ले गए विसर्जन को
शिवपुरी। नगर के ह्रदय स्थल टेकरी बाजार में इस बार भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। हर दिन आरती प्रसाद वितरित किया गया। आज डोल ग्यारस पर नगर के टेकरी से सदर बाजार होते हुए टेकरी के राजा को विसर्जन के लिये ले जाया गया। युवा व्यवसाई ढोल ताशों के साथ बाजार से भगवान गणेश को लेकर निकले। ऊपर आसमान से रिमझिम फुहारों के बीच भगवान गणेश विसर्जन को ले जाय गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें