प्रचार प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए अनेक उपाय
शिवपुरी। आज कोविड वैक्सीन लग रही है, वैक्सीन लगवा लिजिये। यह संदेश देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित किए गए, वालंटियर दिन भर लोगों को फोन लगाते रहे। उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचाव एक सशक्त माध्यम कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नए-नए उपाय कर रहा है। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर बीएलओ और पंप टेंडर तक का उपयोग किया गया है। इनका दल बनाकर गांव-गांव घर-घर गली-गली सर्वे कराया गया। जिसमें वैक्सीनेशन के लिए छुटे हुए हितग्राहियों को सूचीबद्ध करने का काम किया गया। सूची प्राप्त हो जाने के बाद छूटे हितग्राहियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए पीले चावलों के माध्यम से आमंत्रण दिया गया। इतना ही नहीं लोगों को वैक्सीनेशन केंद्र तक बुलाने बकायदा स्वास्थ विभाग द्वारा आमंत्रण पत्रों का मुद्रण भी कराया गया ,जिन्हें आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से छूटे हुए हितग्राहियों को वितरण कराया । गांव गांव में वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरक नारे लिखे गए। हजारों दीवारें वैक्सीनेशन के नारों से भर दी गई। जिसे पढ़ व देख कर लोग प्रोत्साहित हो सके। इसके अलावा गांव से लेकर शहर तक ग्रामीण क्षेत्रीय , कर्मचारियों से लेकर कलेक्टर तक ने रैली के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करने का काम किया। ऑटो द्वारा एलाउंसमेंट हो या यमराज द्वारा चेतावनी दिया जाना यह सारे उपाय भी स्वास्थ्य विभाग ने जनहित को देखते हुए किए हैं। जिससे लोग प्रोत्साहित हो और वैक्सीनेशन करा कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं। इसके अलावा स्वास्थ विभाग द्वारा 12 सितंबर से वैक्सीनेशन के सेकंड डोज के लिए छूटे हुए लगभग 1लाख 26 हजार हितग्राहियों को फोन कराने का काम वालंटियर के माध्यम से किया गया। इस काम के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा चयन किए गए वालंटियर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वैक्सीनेशन के लिए छूटे हुए हितग्राहियों को फोन लगाने का काम करते हैं । वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के वैक्सीन लगवा लो यह संदेश नियमित रूप से दिया जाता रहा । आज टीकाकरण अभियान की दिवस भी लगभग 60 वालंटियर द्वारा सुबह से ही लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किए जाने का काम प्रारंभ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें