शिवपुरी। नगर पालिका ने सुअर पालको से नपा में पंजीयन कराने कहा और नोटिस दिया जिसकी आज अंतिम तिथि है। हालांकि कल तक कोई सुअर पालक पंजीयन ने पंजीयन नहीं कराया था। इधर सुअर पालक नगर के इलाकों में सुअर पकड़ते देखे जा रहे हैं। इस बात की नजीर आज सुबह विवेकानंद कॉलोनी मेंदेखने मिली जब सुअर पालक मुन्नालाल खरे निवासी गांधीनगर की टीम ने कुछ सुअर पकड़े ओर साथ ले गए। मुन्नालाल खरे ने बताया कि वे अब तक 200 सुअरो को नगर से बाहर भेज चुके हैं ओर जो सुअर पकड़े जा रहे हैं इन्हें भी बाहर भेजेंगे।
आज कराएंगे पंजीयन
मुन्नालाल खरे ने बताया कि वे आज अपना पंजीयन नपा में करवाने जा रहे हैं। सीएमओ बोले अच्छा कदम, हमें शहर सुअर क्लीन चाहिये
इधर नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने कहा कि सुअर पालक सुनील कोड़े, मुन्नालाल खरे के कदम की हम तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं। बाकी के सुअर पालक भी जल्द सुअर पकड़कर बाहर भिजवाए। हम किसी की रोजी रोटी से खिलवाड़ करने के इक्छुक नहीं हैं लेकिन हमें नगर सुअर मुक्त चाहिये। जो लोग सहयोग नहीं करेगें। पंजीयन नहीं करवाएंगे उनके सुअरो को आवारा मानते हुए हम हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत अगली कार्रवाई करेंगे। लोगो को परेशान नहीं होने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें