शिवपुरी। देश के चर्चित, ख्यातिनाम गीत, नवगीत कवि डॉ.विनोद निगम अल्प प्रवास पर शिवपुरी आए। मूलतः होशंगाबाद निवासी प्रो.निगम ने गीत, नवगीत पर बहुपठित शोधग्रंथ लिखे हैं तथा उनके गीतों पर विश्वविद्यालयों में शोध कार्य हुआ है। उनके सानिध्य में दो सितंबर को होटल सोनचिरैया में गीत, नवगीत गोष्ठी का आयोजन गीतकार गोविंद अनुज के संयोजन में गीत गोविंद साहित्यिक संस्था के बैनर पर आयोजित हुआ, जिसमें वर्तमान में इंदौर निवासी कवि अरुण अपेक्षित विशेष रूप से उपस्थित हुए। नवगीतकार डॉ. मुकेश अनुरागी के संचालन में सम्पन्न इस गोष्ठी में में विनय प्रकाश नीरव, श्यामबिहारी सरल, राकेश सिंह, महेश महाकाल उपस्थित थे।लगभग दो घण्टे तक चली गोष्ठी में सभी ने अपने गीतों से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विनयप्रकाश नीरव ने नवगीत संग्रह यात्रा कितनी कठिन है, डॉ मुकेश अनुरागी ने कवित्त सवैया घनाक्षरी संग्रह सुर बांसुरी के, गोविंद अनुज ने अंजुरी भर अनुराग , भाई साहब और ग़ज़ल गुलदस्ता डॉ. विनोद निगम को भेंट किया।संस्था की ओर से डॉ. निगम को शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन श्याम बिहारी सरल ने ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें