शिवपुरी। पितृ पक्ष में श्री अर्धनारेश्वर मंदिर पर पितृ यज्ञ का आयोजन हो रहा है। इस यःज्ञ का आयोजन ब्रह्मलीन सन्त श्री ब्रह्मचारी बाबा ओर ब्रह्मलीन सन्त श्री भेरौदास जी सरकार के चरण सेवक गणों द्वारा किया जा रहा है। जिसमे 20 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक प्रतिदिन गरीब और ब्राह्मणों का भोजन पितर पक्ष में अपने पूर्वजों को शांति हेतु कराया जाता है । इस मंदिर पर 20 वर्षों से नियमित अमावस के दिन पित्र शांति हेतु ब्राहम्ण भोजन और गरीबो को भोजन वितरण लगातार किया जा रहा है ।
पित्र यःज्ञ आयोजन में मुख्य रूप से श्री मद भागवत जी का मूल पाठ ओर गीता जी का पाठ ओर हवन शांति नित्य की जाती है । पितर शांति निवारण हेतु श्री रुद्र अभिषेक भी किया जाता है।
इस आयोजन में सभी मंदिर से जुड़े समस्त भक्त और चरण सेवको के सहयोग से यह आयोजन किया जाता है।
17 दिन रोज 11 से 1 बजे तक ब्राहम्ण भोजन कराया जाता है। प्रतिदिन ब्राह्मणों के भोजन आगमन पर द्वार पर फूल बिछाकर उनका स्वागत किया जाता है उसके बाद भोजन कराकर दान दक्षिणा भी दी जाती है।

बहुत अच्छा है
जवाब देंहटाएं