विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और एसपी राजेश चन्देल रहे मौजूद
शिवपुरी। आपको याद होगा धमाका ने 15 अगस्त पर कोलारस थाने को जल्द ही आईएसओ अवार्ड मिलने की खबर ब्रेक की थी। आज कोलारस थाने को यह अवार्ड हासिल हो गया है। तत्कालीन टीआई कोलारस संजय मिश्रा की विशेष मेहनत और एसपी राजेश चन्देल के मार्गदर्शन में जिले की झोली में यह अवार्ड आया है और जिले के 31 थानों मेें श्रेष्ठ कार्य करने के लिये आईएसओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को बरकरार रखें
मुख्य अतिथि विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि कोलारस पुलिस थाने की टीम धन्यवाद की पात्र है जिसे जिले के 31 थानों में से केवल और केवल कोलारस पुलिस थाने को आईएसओ आवॉर्ड सबसे पहले प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिये थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ बधाई का पात्र है। विधायक रघुवंशी ने वर्तमान थाना प्रभारी भदौरिया से आईएसओ अवॉर्ड का गौरव कायम रखने का अनुरोध किया साथ ही पूर्व थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं पुलिस थाने के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया। विधायक रघुवंशी ने कूनो नदी पर बनने वाले डेम से कोलारस विधानसभा क्षेत्र को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। रघुवंशी ने कहा कि पूर्व में वैक्सीन के मामले में कोलारस क्षेत्र की दो पंचायतें प्रदेश में टॉप पर रही है राजस्व एवं पुलिस के बाद कोलारस के नवागत एसडीएम बीबीएल श्रीवास्तव से कहा कि अब स्वास्थ्य एवं पुलिस की तरह जनता को सेवा के मामले में आपको सबसे बेहतर कार्य करके दिखाने का मौका है।
एसपी ने किया संबोधित
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने शासन से आईएसओ के बाद पुलिस को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही कोलारस के थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के बारे में बताया कि संभवत इसी माह वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने जा रहे है जिसके लिये उन्होंने एसडीओपी वर्मा को बधाई दी।
टीआई मिश्रा की मेहनत लाई रंग
टीआई संजय मिश्रा व्यक्तिगत रूप से एक बेहतरीन इंसान हैं। जिले में उनकी सेवाएं अलग अलग अवसर पर मिलती रही हैं। हाल ही में उन्हें देहात की चाबी सौंपी गई है जबकि कोतवाली, सतनवाड़ा आदि पर वे पहले रह चुके हैं। कोलारस रहते उन्हीं की मेहनत और लक्ष्य से आज आईएसओ से थाने को नवाजा गया। कोलारस पुलिस थाने का समस्त स्टाफ की मौजूदगी में कोलारस पुलिस थाने को पूर्व थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं पुलिस स्टाफ की मेहनत से आईएसओ आवॉर्ड प्राप्त करने का मौका मिला जिसे पूर्व थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोलारस अलोक सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक एवं विधायक जी के हाथों से प्राप्त किया।
क्या होता है आईएसओ
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गनाईजेशन (आईएसओ) की टीम इस अवार्ड के लिये परीक्षण करती है फिर यह अवार्ड दिया जाता है। माना जाता है कि थाने में जनता को वह सुविधाएं दे रहे हैं वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है। इससे सबसे ज्यादा लाभ जनता हो होगा। कार्याे में कसावट आएगी। केस की पेंडेंसी घटेगी। यहां आकर लोगों को अच्छा महसूस होगा। आमजन को बेहतर सेवा व सुविधाएं मिले इस दिशा में यह बेहतरीन पहल है। पुलिसकर्मी शालीनता से व्यवहार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें