दारा मोहम्मद की बेटी के जज्बे को धमाका का सलाम
210 किलो वजन उठाकर जीता पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड
शिवपुरी। नगर में कल एक प्रतियोगिता मिसाल बन गई। वैसे तो कई प्रतियोगी शामिल हुए, कई जीते भी लेकिन नगर के रहने वाले दारा मोहम्मद की बेटी मुस्कान ने पैर फैक्चर होने के बावजूद 210 किलो वजन उठाकर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल कर कीर्तिमान रच दिया। अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये होने वाली एक अन्य प्रतियोगिता में शामिल होगी। उसने शहर का नाम रोशन कर दिया है साथ ही मिसाल पेश की है कि ठान लिया जाए तो क्या मुश्किल। मुस्कान के पिता दारा ने कहा कि धन्यवाद डॉ एसपीएस रघुवंशी का जिन्होंने मुस्कान के पैर पर सिंथेटिक प्लास्टर चढ़ाकर उसे वजन उठाने की परमिशन दी तभी मुस्कान यह प्रतियोगिता जीत सकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें