शिवपुरी के सायबर एक्सपर्ट मसीह खान की विशेष नजर का कमाल
- हरियाणा में 40 लाख की चोरी तक कर डाली इस कुख्यात ने, कई जगह मोस्ट वांटेड
गुना। गुना शहर की चोरी के मामले में गुना पुलिस की पकड़ में आया बदमाश सीआरपीएफ से बर्खास्त सैनिक है और यही लूट, चोरी की वारदातों का मास्टर माइंड भी निकला। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर कई राज्यों में संपत्ति संबंधी वारदातों को अंजाम देता रहा है। शिवपुरी निवासी सायबर सेल के एक्सपर्ट मसीह खान की खास निगहबानी से पकड़े गए आरोपी से पूछताछ हुई तो पलवल में भी लगभग 40 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। बता दें कि गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी मामलों के एक के बाद एक खुलाशे किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में 23 अगस्त को दिन में भगत सिंह कॉलोनी से हुई चोरी के मामले में गुना पुलिस द्वारा एक अंतर्राज्यीय कुख्यात बदमाश सुनील कुमार को कई देशों की विदेशी करेंसी सहित गिरफ्तार किया गया है, जो सीआरपीएफ से वर्खास्तशुदा सैनिक भी होना पाया गया है। उक्त बदमाश सुनील कुमार द्वारा पूछताछ पर 22 अगस्त को हरियाणा के पलवल में भी एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। चोरी की इस वारदात को लेकर फरियादी हरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर से थाना पलवल में अप.क्र. 304/21 धारा 380, 454 भादवि का प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। बदामशों द्वारा चोरी की इस वारदात में 2,00000/-रूपये नगद, 1,25,0000/-रूपये की विदेशी करेंशी, 70 तोला सोने के जेबर, 5 किलो चांदी के जेबर आदि कीमती करीबन 40 लाख रूपये का मशरूका चोरी किया गया था। पलवल की उक्त चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी सुनील कुमार के गुना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की जानकारी से पलवल पुलिस को अवगत करा दिया गया है। इस मामले में पलवल पुलिस द्वारा आरोपी सुनील कुमार से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। गुना पुलिस द्वारा आरोपी सुनील कुमार से अभी और पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी मामलों के खुलाशा हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें