शिवपुरी। न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ के प्रांतध्यक्ष सतेंद्र सिंह तिवारी एवं प्रांतीय टीम के आव्हान पर समस्त जिलों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करवाने हेतु पेंशन सत्याग्रह करेंगे संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत जिला संयोजक नीरज मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि आज शहीद तात्या टोपे पार्क में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर मांग पत्र वाचन करते हुए प्रार्थना करेंगे कि केंद्रसरकार, राज्यसरकार, सांसदों, विधायकों को सद्बुद्धि दें जिससे 2004-5 से बंद कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल हो सके।
बैठक में राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा बताया गया कि कर्मचारी 30 से 40 वर्ष की सेवा अवधि में समुचित जीवन को सरकारी सेवा के लिए समर्पित कर देता है उसके बाद उसको न्यू पेंशन स्कीम जैसी योजना लागू की गई है जिसमें 500 से लेकर 1000 तक मासिक पेंशन मिलेगी जबकि एक दिन के लिए भी विधायक,सांसद बन जाएं उनको आजीवन लाखों रुपए पेंशन एवं अन्य सुविधाएं निःशुक मिलती है जबकि राजनीति जनसेवा है जन सेवा में प्रतिफल के रूप में पेंशन देने का क्या प्रावधान यह न्याय संगत नहीं है जन सेवकों की पुरानी पेंशन अन्य सुविधाएं पद से हटने के बाद बंद करना चाहिए संगठन 2 अक्टूबर को11 बजे पेंशन सत्याग्रह गांधी पार्क शिवपुरी मैं सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपील की है आज की बैठक में नीरज मिश्रा जनक सिंह रावत वीरेंद्र शिवहरे ,राजेश सोनी, वीरेंद्र सिंह रावत, साजिद शेख ,गजेंद्र सिकरवार, नीलम सिंह, गुर्जर बालू राम रावत, राकेश फौजदार, सुल्तान सिंह, सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें