प्रतियोगिताओ में विजय प्रतियोगियों को शील्ड व नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे -
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण समारोह कल 8 सितम्बर बुधवार को परिणय वाटिका छत्री रोड पर शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला , कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन व संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने बताया कि वर्ष 2019 में आयोजित किए गए श्री गणेश समारोह में श्री गणेश पार्क कस्टम गेट सहित आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओ, चल झांकी, अचल झांकी, डांस, सुंदर मूर्ति, सुंदर विमान सहित कार्यक्रम के प्रायोजकों , खान पान के स्टॉल लगाने वाली समाजसेवी संस्थाओं, निर्णायको को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर अवश्य आए अन्यथा प्रवेश की अनुमति नही होगी। समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव महेंद्र रावत, सिद्धार्थ लढा, मुकेश आचार्य, बृज दुबे, तरुण अग्रवाल, विष्णु सोनी, सचिन सेन, कालूराम शिवहरे, राजीव शर्मा, विजय चौकसे, श्याम बाबू राठौर ने प्रतिभागियों से समय पर पहुचने की अपील की है।
इन्हें मिलेगा पुरस्कार
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा चल झांकी में भैरो बाबा उत्सव समिति, राधारमण मन्दिर दरवार उत्सव समिति , कमलागंज का राजा, प्रजापति समाज, शीतला माता दरवार समिति पुरानी शिवपुरी , अचल झांकी में गांधी कॉलोनी उत्सव समिति कुशवाह जी का बगीचा, विजय पुरम कॉलोनी,युवा शाक्य समाज, न्यू बसस्टैंड का राजा, पिपलेश्वर महादेव मित्र मंडल, शिवशक्ति समिति आईटीआई रोड, शीतला माता दरवार समिति, मठ का राजा आईटीआई रोड, बलारी माता समिति दर्पण कॉलोनी शामिल है। इसके अलावा अचल झांकी जूनियर में घुरेश्वर बाल समिति, जल मन्दिर बाल उत्सव समिति, छत्री का राजा, ग्वालियर बाईपास का वादशाह, ठाकुर बाबा बाल उत्सव समिति देहात थाना, पिन्नु महाराज बाल उत्सव समिति दर्पण कॉलोनी, जय शिव बाल उत्सव समिति गणेश चौक का राजा शामिल है। इसके अलावा बैंड, डांस, डुएट डांस सीनियर जूनियर वर्ग, ग्रुप डांस के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें