शिवपुरी। नगर में शनिवार की शाम बदरा छाए रहे। बूंदाबांदी के पहले आसमान में इंदधनुष नजर आया। विजय चावला ने कैमरे में जिसे कैद कर लिया।
वहीं दूसरी तरफ यही नजारा रविन्दर बतरा ने कैमरे में कैद किया।
नगर के शिक्षाविद निर्भय गौड़ ने तो पक्षियों के साथ इसकी वीडियो बनाई और धमाका को भेंट की। देखिये पक्षियों के मधुर शोर के साथ रेनबो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें