शिवपुरी। नगर की गुरुद्वारा चौक ब्रांच में नव निर्वाचित क्षेत्रिय सचिव संजय वर्मा और संगठन सचिव अंकुर शक्यवाल का भव्य स्वागत हुआ। एसबीआई शिवपुरी क्षेत्र 5 में संजय वर्मा को क्षेत्रिय सचिव, अंकुर शक्यवाल को शिवपुरी जिले का, संजीव लटुरिया को दतिया जिले का और सौरभ रघुवंशी को अशोकनगर जिले का संघठन सचिव बनाया गया है। समस्त निर्वाचित पदाधिकारी को एसबीआई के समस्त स्टाफ तथा प्रबंधन वर्ग ने बहुत बहुत बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। बता दें कि संघ की केन्द्रीय समिति के निर्वाचन-2021 में चौथी बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लाइज यूनियन, भोपाल सर्किल, भोपाल के केंद्रीय समिति के निर्वाचन 2021-24, में आज 4 सितम्बर 2021 को नामांकन वापसी के अंतिम दिन चेयरमैन, केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रकाशित उम्मीदवारों की अंतिम सूची अनुसार समस्त 173 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न होने की घोषणा की गई है। यह लगातार चौथा अवसर है जब संघ के निर्वाचन में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं, निश्चित रूप से इस विजय का श्रेय हमारी एकता तथा सदस्यों के हितार्थ व कल्याणार्थ किए जा रहे सार्थक प्रयासों का प्रतिफल है जिसे साथियों द्वारा अपना अटूट समर्थन तथा विश्वास देकर प्रकट किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें