दिल्ली। शिवपुरी जिले के एक और जांबाज हीरो देश में शिवपुरी का नाम रोशन करने निकल पड़े हैं। आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर गिर्राज किशोर शर्मा आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की साइकिल रैली की कमान संभाल रहे हैं। यह रैली ईटानगर से राजघाट नई दिल्ली तक जायेगी। इस साइकिल रैली का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर गिरिराज किशोर शर्मा शिवपुरी निवासी कर रहे हैं। साइकिल रैली बरेली से देहरादून होकर राजघाट नई दिल्ली तक जायेगी। आज बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (ips) ने झण्डा दिखाकर साइकिल रैली रवाना की जो मीरगंज तक जायेगी। ख़ास बात यह है कि रैली जहां भी पहुँचती है वहां जवान पौधारोपण भी करते हैं साथ ही एकता का सन्देश भी दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें