शिवपुरी। तीन साल बाद मीडिया को शिवपुरी गुना सांसद केपी यादव ने सीधे भोजन पर आमंत्रित कर डाला। टूरिस्ट विलेज के सभागार में केपी यादव ने भोजन के पहले पत्रकारों से शिवपुरी के विकास के लिये टिप्स देने को कहा साथ ही कमियों को बताने भी बोले जिससे उन्हें दूर किया जा सके। मीडिया ने मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना से लेकर जिला अस्पताल की अव्यवस्था, रेफर प्रणाली से लेकर शहर और पंचायत तक कि कमियां बता डालीं। तो कुछ पत्रकारों ने टूरिज्म को शिवपुरी में विकसित करने के सुझाव दिए। करीब आधे घण्टे तक शिकायत, कमियाँ और सुधार पर बात होती रही फिर एकाएक पत्रकार अपने रंग में वापिस लोटे। सांसद से पूछा कि सुझाव, कमियां तो ठीक हम आपसे पूछना चाहते हैं कि 3 साल में आपकी कोई उपलब्धि हो तो बताइये ? यह सुनते ही सांसद केपी कुछ पल खामोश रहे फिर बोले दिल्ली और भोपाल में विकास के कामों पर बात की है, लगा हुआ हूँ उम्मीद है कुछ न कुछ तो होगा। दरअसल केपी यादव के पास इस दौरान उपलब्धि के नाम पर कुछ है भी नहीं।
सिंधिया से भी मिला
सांसद केपी ने कहा कि मैं सहज हूँ और विकास के कामों के लिये किसी से भी मिलने से पीछे नहीं रहता। सिंधिया से भी मिला और कोंग्रेस तक से मिलने में संकोच नहीं बशर्ते मेरे इलाके का विकास होता हो। सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि हेमंत ओझा, भाजयूमो अध्यक्ष मुकेश चौहान, भारतीय मजदूर संघ के नेता बंटी यादव आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें