शिवपुरी। नगर के पर्यटक स्थल भदैया कुंड कोपर्यटकों के लिये फिर से खोल दिया गया है। बीती बारिश में डेमेज इस पर्यटक स्थल को फिर से शुरू किये जाने की जानकारी MP टूरिज्म ने अपनी साइड पर दी। इधर भदैया कुंड की फेमस दाल टिककर भी पर्यटकों को उपलब्ध होने लगी है। लेक वयू कैफेटेरिया की शुरूआत होने से भदैया कुंड जाने का मजा दोगुना हो गया है। जब से यह बन्द हुआ पर्यटक निराश थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें