शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी विभागों के कर्मचारी शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें। यह अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस बिज्ञप्ति के अनुसार डॉ. पवन जैन ने द्वारा नियमित रूप से कोविड बैकसीनेशन की समीक्षा की जा रही है। आज बुधबार को बर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों वं मैदानी अमले को संम्बोधित करते हुए डॉ. पवन जैन ने कहा कि कोविड से बचाव का प्रमुख माध्यम बैकसीनेशन ही है। इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को कटिबद्ध होकर शत प्रतिशत बैकसीनेशन का प्रयास करना चाहिए। जितनी जल्द हम बैकसीनेशन का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे उतनी जल्द कोविड से होने वाली मौतों पर काफी हद तक विजय पा लेंगे। डॉ. जैन ने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड के अधिकारी उन ग्रामों को चिहिन्त करें जिनमें बैकसीनेशन कराने में लोग डर रहे हैं या उन ग्रामों में कोई भ्रांति फैली हुई है। अधिकारी कर्मचारी स्वंय दल के रूप में वहां जाकर लोगों को बैकसीनेशन के लाभ बताएं तथा भ्रांति व भय को दूर करें। जिससे शत प्रतिशत बैकसीनेशन हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें