शिवपुरी। लुकवासा में आज शाम एक घर पर बिजली गिरने से उपकरण फूक गए। गनीमत यह रही कि उपकरण फुके, दीवार दरकी पर कोई जनहानि नहीं हुई। हमारे रिपोर्टर प्रदीप रघुवंशी ने बताया कि लुकवासा में आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ। बड़ा हादसा होने से टल गया जब मूल रूप से इंदार निवासी
लुकवासा में रह रहे बलराम रघुवंशी की छत पर बिजली गिरने से मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया एवं लाइट के सभी उपकरण जलकर राख हो गए बड़ा हादसा होने से बचा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें