शिवपुरी। धमाका अतीत के झरोखे से हम आपके लिए लेकर आये हैं सहज यकीन न होने वाली बात। जी हाँ हमारे सुधि पाठक और जानेमाने साहित्यकार दिनेश वशिष्ठ ने हमें भेजा है मोहम्मद रफी साहब का गाया हुआ गीत। यह गीत उन्होंने मिट्टी के तेल के लिये गाया था। कहा जाता है कि साल 1940-50 में मिट्टी के तेल का भी विज्ञापन आया करता था जिसे बर्मा शैल कम्पनी ने मोहम्मद रफी से गवाया था। आप भी सुनिये और लीजिये आनंद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें