शहरी टास्कफोर्स की बैठक आयोजित
शिवपुरी। शहरी क्षेत्र में शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए शहरी टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिऐ सर्वे दल बनाकर छूटे हुऐ हितग्राहियों की सूची बनाने तथा कन्ट्रोलरूम बनाये जाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि पूरे जिले के साथ शहरी शिवपुरी में भी कोविड वैक्सीनेशन कार्य जारी है अब तक शिवपुरी शहरी में लक्ष्य के विरूद्ध 91 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। शतप्रतिशत लक्षय हासिल करने के लिए 128 आंगनवाडी केन्द्रो को कार्य क्षेत्र मानते हुए बीएलओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायका, पम्प अटेण्डरों का सर्वे दल बनाया गया है यह दल मतदाता सूची के आधार पर घर-घर जाकर टीका के लिए छूटे हुऐ हितग्राहियों का सर्वे करेगा। इस दल के साथ शहरी क्षेत्र के क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति के सदस्यों को भी सहभागिता निभाने के लिए आग्रह किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सर्वे दल 18 वर्ष की उम्र से उपर बाले छूटे हुऐ प्रथम एवं द्वितीय डोज के हितग्राहियों सहित अस्थिवाधित/विकलांग व्यक्ति जो टीकाकरण केन्द्र तक नही पहुंच सके हैं उन्हे विशेष रूप से प्रोत्साहित कर उनका वैक्सीनेशन कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र शिवपुरी में कोविड टीकाकरण हेतु छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे कार्य 05.09.2021 से प्रारम्भ होगा। सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से सर्वे को पूर्ण सफलता प्रदान करने हेतु तन-मन से जुट जाने की अपील डॉ.पवन जैन द्वारा की गई है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं वालविकास देवेन्द्र सुन्दरयाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन.एस.चौहान, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.राजकुमार ऋषीश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, मुख्य नगर पालिका अधीकारी शेलेस अवस्थी, अखित भारतीय ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष केशव भार्गव के साथ स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें