शिवपुरी। अनंत चौदस पर नगर में ढोल ताशों के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिये ले जाया गया। उत्साह, उमंग के साथ करीब 2 साल बाद लोग भक्ति के रंग में 10 दिन तक रंगे नजर आए। आज बारिश भी कुछ थमी तो विसर्जन कार्यक्रम में चार चांद लग गए। यूं तो भगवान गणेश ट्रेक्टर, ट्रॉली, जीप पैदल या तरह तरह से विसर्जन को जाते हैं लेकिन अनूठे ढंग से आज नगर के न्यू ब्लॉक से भगवान निकले। न्यू ब्लॉक शिवपुरी के पटिया नरेश गणपति हाथी पर सवार हुए। बोली बस संचालक प्रणय शर्मा ने लगाई। उन्ही के सुपुत्र आदित्य राज शर्मा हाथी पर भगवान के साथ सवार होकर निकल पड़े। साथ में सन्नी गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
मातृशक्ति भी रही मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें