शिवपुरी। समाजहित में सदैव अग्रणी रहने वाले बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने अश्लीलता फैलाने वाले "लक्स कोज़ी" के विज्ञापन के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के लिये उपभोक्ता मामलों के मंत्री माननीय Piyush Goyal पीयूष गोयल जी एवं विज्ञापन मानक परिषद के अध्यक्ष श्री सुभाष कामथ को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। शर्मा ने लिखा है कि महिलाओं, बच्चों के लिहाज से यह विज्ञापन घटिया और अश्लील है। प्रोडक्ट की खूबी से कोसों दूर इस विज्ञापन को बनाने का उदेशय समझ से परे है। परिवार के सदस्य एकसाथ छोटे पर्दे के कार्यक्रम देखते हैं। ऐसे में इस अश्लीलता फैला रहे विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाई जाए।
लक्स अंडरवियर के फूहड़ एवं भ्रामक विज्ञापन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने जो शिकायत पत्र उपभोक्ता मामले भारत सरकार के मंत्री पीयूष गोयल सहित विज्ञापन मानक परिषद अध्यक्ष मुंबई सुभाष कामथ को एक शिकायत पत्र लिखा है उसमें उल्लेख है कि लक्स अंडरवियर के इस विज्ञापन से क्या अर्थ निकल रहा है जिसमें महिला टावेल झटक रही है और पुरुष का टावेल गिर रहा है उसके बाद पुरुष अपने दोनोंहाथों से अंगों को छुपाने का प्रयास कर रहा है अगर बह अंग को छुपा रहा है इसका मतलब यह है कि यह विज्ञापन अन्य लोगों के लिए भी ठीक नहीं है इस तरीके के विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से टेलीविजन से हटाना चाहिए ताकि भारतीय नारियों का सम्मान बना रहे, इसके साथ इस विज्ञापन में ऐसा कोई भी सीन नहीं है जिसमें कि ग्राहक को इस प्रोडक्ट के बारे में बताया गया हो कि इसको पहनने से यह लाभ होगा या इसकी क्वालिटी अच्छी है मेरा आपसे अनुरोध है इस विज्ञापन को जल्द से जल्द बंद किया जाए इस प्रकार के अश्लील एवं फूहड़ता से भरे विज्ञापन टेलीविजन पर ना दिखाए जाएं। ऐसे विज्ञापनों से बच्चों एवं महिलाओं की भावना आहत हो रही है पुरुषों को भी अपमान झेलना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं अंत में पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इस कंपनी पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के नए नियम के अनुसार विज्ञापन करता पर भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि समाज के अंदर इस प्रकार के विज्ञापनकरता एवं विज्ञापनदाता आगे से ध्यान रखें एवं ऐसे विज्ञापन निर्मित एवं प्रदर्शन न करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें