दिल्ली। मीडिया के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्रकार से दो टूक। बोले किसी भी पत्रकार को नहीं मिलेगी टोल पर छूट। बोले मैं फोकट क्लास का समर्थक नहीं हूं। कोई बोलेगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिव्यांग कोई महिला ये सब सब धंधा बन्द है, मुफ्त बिल्कुल नहीं मिलेगा। अच्छी रोड चाहिये तो टोल देना पड़ेगा। देखिये वीडियो।लेकिन गडकरी जी यही बात आप अपनी केंद्र और राज्य की सरकारों को भी समझाइये न कि वोट की खातिर आटा, चावल, गेहूं क्यों मुफ्त बांटती हैं!उनके फोकट के नतीजे में हमको पेट्रोल मेंहगा मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें