Responsive Ad Slot

Latest

latest

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रतिदिन होगी समीक्षा

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मैं जारी किए निर्देश 
शिवपुरी। स्वास्थ विभाग में संचालित कार्यक्रमों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन द्वारा दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग मैं संचालित जेएसवाई, पीएमएसवाई , आरबीएसके, टीवी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, एचसीडब्ल्यू, एचआरपीडब्ल्यू, कोविड-19 वैक्सीनेशन , चाइल्ड हेल्थ , दस्तक , नियमित टीकाकरण कार्यक्रम , सीडीआर एमडीआर, एसएनसीयू , मैटरनल हेल्थ,  परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी ,मलेरिया सहित एचएमआईएस, अनमोल पोर्टल की समीक्षा की गई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को सभी बीएमओ संजीदगी से लें प्रत्येक ब्लॉक में बीएमओ सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे और वह अपना एक सहयोगी इस कार्य हेतु नामित करें। विकासखंड स्तर पर ऐसी कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए जिसे अटेंड ना किया गया हो शीघ्र से शीघ्र शिकायतों की संतुष्टि को निराकरण करें । जिन शिकायतों को 100 दिन हो चुके हैं ऐसी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ समाधान करें । जिले में 2 शिकायतें सी हैं जिन्हें 300 दिन हो चुके हैं उनका तुरंत निदान करें।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रतिदिन सुबह 9 बजे वर्चुअल समीक्षा किए जाने का निर्देश भी समीक्षा बैठक के दौरान दिया। इसके अतिरिक्त एएनएम को शिकायतकर्ता के घर तक भेज कर आवश्यक दस्तावेजों का संग्रहण कर  शिकायत का समाधान कराने की बात भी कही।  इस कार्य को ग्राम स्तर पर एएनएम आशा सहयोगी और आशा कार्यकर्ता की टीम बनाकर भी समाधान करने, सीएम हेल्पलाइन की समस्या निराकरण की फाइल प्रथक से बनाने, प्रतिदिन बीएमओ को हितग्राहियों  से चर्चा करने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में 2025 तक टीवी मुक्त जिला बनाने के लिए ओपीडी में आने वाले रोगियों में से 4% रोगियों खखार की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आशीष व्यास बताया कि शिवपुरी जिले में स्पूटम एग्जामिनेशन की संख्या बेहद कम है इस संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए अब टीवी का उपचार मात्र छह माह की दवाइयों के माध्यम से किया जा सकता है इसके लिए आशा कार्यकर्ता को ₹1000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जा रहे हैं। बैठक में कुष्ठ के रोगियों की पहचान के लिए भी क्षैत्र चिन्हित करने को कहा गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषेश्वर ने दस्तक अभियान के दौरान कुपोषित बच्चे, जन्मजात विकृति बाले बच्चे , रक्त अल्पता के बच्चों की जानकारी शून्य  प्राप्त होने पर पिछोर नरवर एवं सतनवाड़ा की संबंधित एएनएम 50% सैलरी दिए जाने के निर्देश दिए गए । इसी प्रकार मृत बच्चे एवं मृत गर्भवती महिलाएं , मृत प्रसूता ओं की मृत्यु का कारण मालूम करने के लिए आरबीएसके चिकित्सक , आशा , एएनएम माध्यम से कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया । कोविड वैक्सीनेशन हेतु बीएलओ के नेतृत्व में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का दल बनाकर धर धर सर्वे किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके लिए सर्वे के दौरान घरों पर दल द्वारा वैक्सीनेशन होने अथवा ना होने का भी स्टीकर चिपकाए जानी हेतु जानकारी दी गई।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन एस चौहान द्वारा एचआईएमएस का डाटा ठीक करने हेतु , गर्भवती महिलाओं का प्रथम तीन महा में रजिस्ट्रेशन 20% से बढ़ाने हेतु , हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को प्रति शुक्रवार घर से बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु , परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत एनएसव्ही पर फोकस करने हेतु, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बीई को जवाब दारी दी गई तथा प्रति आयुष्मान मित्र एवं वी एल ई को 100 कार्ड प्रतिदिन बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया । 0 से 10 साल तक के बच्चों का आयुष्मान कार्ड आयुष्मान मित्रों के द्वारा बनाया जाए। 
 इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषेसश्वर द्वारा शासकीय अस्पतालों में ओपीडी की 40% रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार किए जाने हेतु शासन के निर्देशों की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल व्यास द्वारा एनसीडी क्लीनिक एचडब्ल्यू सी तथा निरोगी काया अभियान के माध्यम से कैंसर बीपी शुगर रोगियों का उपचार कराए जाने निशुल्क दवाएं प्रदान किए जाने आदि की जानकारी दी तथा ब्लॉक स्तर पर भेजे गए बीपी स्टूमेंट शुगर स्टूमेंट सी एच ओ को वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया बैठक के द्वारा आरबीएस के कार्यक्रम मलेरिया कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन एस चौहान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषि स्वर सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषि स्वर जिला अधिकारी डॉ आशीष व्यास डीपीएम डॉ शीतल व्यास एमएनडी अधिकारी जैनेंद्र कुमार जैन लेखा प्रबंधक श्रीमती रश्मि गर्ग जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी जेऊरकर आरबीएसके कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल जू शाक्य आईडीएसपी डाटा मैनेजर अखिलेश शर्मा आर आई डाटा मैनेजर सी पी जैन सहित सभी विकास खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी बीपीएम बीसीएम बी ई ब्लॉक अकाउंट मैनेजर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129