221 2121 1221 212
हर बात दिल में अपने दबाना है दोस्तों
खामोशियों को कुछ न सुनाना है दोस्तों।
दौलत से शोहरत से भी महँगी है दोस्ती
अपना ये साथ ही तो खजाना है दोस्तों
वो राज सारे दिल में ही अब रहने दीजिए
तब तलक दोस्ती तो निभाना है दोस्तों।
वो तारे झिलमिलाते हैं आँगन में मेरे भी
नगमे कोई तराने भी छेड़े ये जिन्दगी
हर हाल में इसे ही तो गाना है दोस्तों।
सभी के ही दिल में राज करेगी ये अंजली
फिर दिल से दिल सभी से मिलाना है दोस्तों।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें