शिवपुरी। म.प्र. में अंकुर अभियान के अंत्र्तगत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शिवपुरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडेरी स्कूल कैम्पस में भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में फलदार और छायादार वृक्ष रोपे गये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री महावीर दीक्षित ने कहा कि वृक्ष है तो हम है क्योंकि यह वृक्ष ही है जो हमें ऑक्सीजन देते है और जिससे सारे संसार के जीव-जंतु जीवित रहते है अत: हमें इनका महत्व समझना चाहिए और इन्हें रोपकर इनकी देखभाल करना चाहियें। मुड़ेरी स्कूल ने वृहद वृक्षारोपण कर म.प्र.शासन के अंकुर अभियान को गति दी है। इस अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने भी वृक्ष लगायें इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक संतोष गर्ग, लीलाधर शर्मा एल. आर.आर्य श्रीमती बबीता शिवहरे, श्रीमती सुगंधा दुबे,कन्हैया लाल बाल्मीकि अजय बाथम छात्र नीरज सोनी धर्मेंद्र रावत गौरव रावत नीरज बघेल सुरेंद्र कुशवाहा राजकुमार धाकड़ लवकुश परिहार सुरेंद्र रावत हिमाचल बघेल सहित समस्त स्टाफ ने भी पौधारोपण कर फोटो वायुदूत एप पर अपलोड किये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें