शिवपुरी। भारत के प्रख्यात शिक्षाविद ,पूर्व राष्ट्रपति, महान विचारक ,भारत रत्न से अलंकृत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस क्रम में जिले के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं अन्य समाजसेवियों ने शिक्षक अरविंद कुमार जैन को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने अपने स्कूल के शिक्षकों को याद कर नमन किया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद आदिवासी आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेश आदिवासी पूर्व जिला कार्यालय मंत्री यशवंत जैन, रविंद्र राजपूत, मनमोहन सिंह ,रितेश पाल, मनोज परिहार सहित अन्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें