Responsive Ad Slot

Latest

latest

'ग्वालियर की इस पावन धरा और यहां की जनता-जनार्दन को मेरा नमन', 'आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभारी हूँ'

बुधवार, 22 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
स्वागत से अभिभूत सिंधिया ने किया ट्वीट
- ग्वालियर में हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत
ग्वालियर, 22 सितंबर। मुरैना के बाद ग्वालियर में हुए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जनता का आभार व्यक्त किया है। सिंधिया ने लिखा है ग्वालियर की इस पावन धरा और यहां की जनता-जनार्दन को मेरा नमन। आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभारी हूँ। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार से तीन दिन के ग्वालियर प्रवास पर आए हैं। यहां अंचल भर से पहुंचे लोगों ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पुष्पों, मालाओं, ढोल, नगाड़ों ओर जैसे बन पड़ा ह्रदय की गहराइयों से स्वागत किया। सिंधिया राजघराने के मुखिया मंत्री बनने के बाद पहली बार आज गृहनगर ग्वालियर आये थे और लोग उनके स्वागत को आतुर थे। घण्टो कतारों और पुलिसिया बंदोबस्त की जकड़न को भुलाकर लोगों ने अपने लाडले नेता का दिलो जान से स्वागत किया। भीड़ देखकर ऐसा लगा जैसे हर गली, मोहल्ले के लोग सिंधिया का स्वागत करने घर से निकल पड़े हों। वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाज लगा लेंगे की धमाका की बात में कितना दम है। यही कारण रहा कि दिल के बेहद अच्छे इंसान ओर संवेदनशील जनप्रिय सिंधिया आवाम के इस ऐतिहासिक स्वागत से गद गद नजर आए। हर तरफ महाराजा सिंधिया जिंदाबाद, श्रीमंत जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। 
अंचल के सभी दिग्गज दिखे एक साथ
मुरैना में राजघाट चंबल पुल पर स्वागत के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर बाद करीब 2:45 बजे ग्वालियर के द्वार पहुंचे। यहां इंदौर से आए विशेष रथ में सवार होने से पूर्व मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद विवेक शेजवलकर और भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी समेत अंचल व प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का स्वागत किया।पुरानी छावनी चौराहे पर कलश लेकर खड़ी महिलाओं ने सिंधिया की आरती उतारी और उनके सम्मान में बधाई गीत भी गाए। पुरानी छावनी चौराहे पर कलश लेकर खड़ी महिलाओं ने सिंधिया की आरती उतारी और उनके सम्मान में बधाई गीत भी गाए।
जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया को तलवार व पगड़ी भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। निरावली तिराहे से बहोड़ापुर तक करीब 100 स्थानों पर सिंधिया का रथ रोक कर लोगों ने स्वागत किया। निरावली तिराहे से बहोड़ापुर तक करीब 100 स्थानों पर सिंधिया का रथ रोक कर लोगों ने स्वागत किया गया। सिंधिया के साथ रथ पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भिंड-दतिया सांसद संध्या राय, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर समेत दर्जनों कार्यकर्ता सवार हुए। रथ पर सवार होकर सिंधिया का कारवां शहर में प्रवेश कर गया।
इन स्थानों से गुजरा सिंधिया का रोड़ शो-
सिंधिया निरावली चौराहे से शहर की सीमा में प्रवेश कर, पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोड़ापुर चौराहा, जेल मार्ग, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरुद्वारा, मोती तबेला, नदी द्वार, जयेन्द्रगंज, इंदरगंज चौराहा, पुराना हाईकोर्ट, ऊंट पुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा पहुंचेंगे। सिंधिया के काफिले का स्वागत हाइवे से शहर तक 200 से ज्यादा स्थानों पर किया गया। रथ यात्रा का समापन सिंधिया राजवंश के गोरखी स्थित देवघर पर हुआ। यहां सिंधिया कुलदेवताओं का आशीर्वाद लेने के बाद सूफी संत मंसूर अली शाह की दरगाह पर अकीदत पेश कर उनकी दुआएं भी ली। उसके बाद गोरखी, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, नदी द्वार होते हुए जयविलास पैलेसे पहुंचे।
श्रीमंत का डॉ केशव पांडे के नेतृत्व में  दॊलतगंज में सामाजिक संस्थाओं ने किया भव्य स्वागत
ग्वालियर में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार बनने के उपरांत ग्वालियर प्रथम नगर आगमन पर डॉ॰ केशव पांडे के नेतृत्व में सामाजिक संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, रमन शिक्षा समिति, ब्रम्ह के स्वर, आर्म‌ रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों ने दॊलतगंज में पुष्प वर्षा एवं बॆण्ड-बाजो के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ॰ केशव पाण्डेय, दीपक तोमर, राजेन्द्र मुदगल, केशव सिंह यादव, डॉ॰ दिव्यार्थ दुबे, डॉ॰ आलोक यादव, रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम, अरविन्द शर्मा जॆमिनी, रामदास माहॊर, आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के मनीष मौर्य, सचिन‌ गोयल, मनोज अग्रवाल, राजीव शुक्ला, आलोक द्विवेदी, जितेन्द्र डंगरोरिया, भूपेन्द्र बालोठिया, गुरुदत्त शर्मा, नीतेश गुप्ता आकाश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129