ग्वालियर। प्रधानमंत्री मोदी की 'उड़ान' योजना के तहत प्रारंभ की गई अंतराष्ट्रीय उड़ान के शुभारम्भ के अवसर पर, आज बेहद खुशी का दिन है की प्रातः काल इंदौर से दुबई अंतरराष्ट्रीय उड़ान का शुभारंभ किया गया है इंदौर मध्य प्रदेश में ही नहीं देश में भी उद्योग के रूप में विख्यात है एवं इसके अलावा कई दिशाओं में, जैसे स्मार्ट सिटी, सफाई अभियान और टीकाकरण में इंदौर ने पहला स्थान सुरक्षित रखा है इंदौर मध्य प्रदेश का अभूतपूर्व क्षमतावान शहर है जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ,सुषमा महाजन ताई जी ,विजयवर्गीय जी सिलावट जी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने की मांग की है यह कार्य भी जमीन उपलब्ध होने के बाद कार्य को अंजाम दिया जाएगा । इंदौर ग्वालियर के हवाई यात्रा करने वाले नागरिकों को बधाई देते हुए कहा है कि मेरे प्रभार लेने के 53 दिनों में, आज 58 उड़ाने प्रदेश एवं देश को मिल चुकी है जो एक रिकॉर्ड है इंडिगो, स्पाइसजेट एवं इंडियन एयरलाइंस को भी धन्यवाद दिया , जिन्होंने पूरी क्षमता के साथ मेरे साथ कार्य किया है। पहले 424 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट मध्य प्रदेश से होता था ,जो बढ़कर आज 738 हो गया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब 314 नई अतिरिक्त उड़ाने शुरू हो चुकी हैं पिछले 53 दिनों में 5 नए स्टेशन हैदराबाद, पुणे, मुंबई आदि से जोड़ा गया है आज ग्वालियर 10 शहरों से, जबलपुर 8 शहरों से जुड़ गया है इसके अलावा ग्वालियर का रेलवे स्टेशन 900 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा और ग्वालियर के मूल आर्किटेक्ट का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा । ग्वालियर के मानसिंह महल के चित्र भी स्टेशन पर भित्तिचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे मुझे खुशी है कि मैं अपनी दादी कैलासवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया के नए एयर टर्मिनल की शुरुआत कर रहा हूं इस अवसर पर श्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री के सहयोग से और भी ज्यादा खुशी अनुभव हो रही है कि वर्तमान में जो एयर टर्मिनल ग्वालियर में बना है जो मेरे पूज्य पिता जी कैलाश वासी श्री माधवराव सिंधिया के द्वारा बनवाया गया था। उक्त विचार श्री सिंधिया द्वारा, अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इंदौर- दुबई के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की 'उड़ान' योजना को तीव्र गति से बढ़ाया जा रहा है इसके अलावा मैं चाहता हूं कि प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बने। और भोपाल में एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित हो। ग्वालियर में टूरिज्म की विशेष संभावनाएं है इंदौर बड़ा ट्रेड सेंटर बने इसके लिए मैं राज्य सरकार की ओर से भरपूर सहयोग करने के लिए तैयार हूं इसके अलावा कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय , तुलसी सिलावट , सांसद शंकर लालवानी , विवेक शेजवलकर एवं प्रधुम्न तोमर, भारत सिंह कुशवाह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं इंडिगो के सीईओ ने सिंधिया, लालवानी और शेजवलकर को प्रथम यात्री बोर्डिंग पास प्रदान किया इस अवसर पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें