शिवपुरी। अगर अपने वेक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्द लगवाइए। दोनो डोज लगवाइए। अगर दोनों डोज नहीं लगे तो घर पर बीएलओ, आगनबाड़ी के सर्वे के बाद रेड पोस्टर चस्पा कर दिया जाएगा। जो आपकी गरिमा और इज्जत से खिलबाड़ होगा। वहीं वेक्सीन न लगवाकर आप कोरोना के खतरे में भी रहेंगे। आपसे अनुरोध है कि वेक्सीन के दोनों डोज लगवाइए हमारी तरह ओर घर के बाहर लगवाइए ग्रीन पोस्टर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें