शिवपुरी। नगर में पुलिस लाइन टँकी के पास ही आज मड़ीखेड़ा की लाइन फुट गई। हजारों गेलन पानी बर्वाद हुआ तो हुआ यह आसपास के सरकारी आवासों में जा भरा। कोठी नम्बर 19 के पास वाले घरों में पानी भरने से लोग परेशान हो गए। चलने तक के रास्ते पर गंगा बह निकली। हालत यह हुई कि लोगों को पीने का पानी लाइन फूटने से नहीं मिला उपर से परेशानी हुई सो अलग। देखिये ऐसी भी जल धारा।

पूरे मड़ीखेड़ा प्रोजेक्ट की हालत शुरुआत से ही दयनीय है, जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ही कारण है
जवाब देंहटाएं