सर्व पितृ अमावस को सामूहिक ब्राहम्ण भोज
शिवपुरी। श्री अर्धनारीश्वर मंदिर पर 16 दिन पितृ पक्ष में नियमित गीता पाठ और श्री भागवत जी का मूल पाठ होगा। जो श्रद्धालु इस आयोजन में अपनी सहभागिता लेना चाहे तो पूर्व से श्राद्ध तिथि अनुसार अपना नाम और संकल्प जमा करावे। जो भी व्यक्ति इस आयोजन में भागवत मूल पाठ में अपने पितरो की शांति हेतु पूर्व से अपना नाम गौत्र संकल्प जमा करावे। श्री भागवत जी के मूल पाठ में सम्मलित होने के लिए पूर्व से सूचित करके सहयोग प्रदान करे। अपने पितरो की श्राद्ध तिथि अनुसार पितरो के श्राद्ध के लिए तिथि अनुसार पूर्व से सूचित करें। सर्व पितृ अमावास के दिन ब्राह्मणों का भोजन, सुहागिन भोजन, ओर कुंवारे बालको का ओर वृद्गो आश्रितों का भोजन के साथ वस्त्र दान, अन्न दान और पात्र दान की व्यवस्था की जाएगी। उपरोक्त आयोजन सभी भक्तों ओर श्रद्गलुओ के सहयोग से होता है। मन भाव से जो भी इसमे जुड़कर लाभ लेना चाहें पूर्व से सूचित करके अपना नाम गौत्र, संकल्प जमा करें। श्री अर्धनारीश्वर मंदिर गुरु चरण सेवा समिति, शिवपुरी पर संपर्क करें 9425137382, 9993462153.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें