शिवपुरी। ट्रक के पीछे जब हमारी गाडी होती है, तब कई बार पीछे लिखी रोचक शायरी पढने को मिलती है । किसी ने 'ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ की अनूठी पहल की है और यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं । इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश हैं।
*"देखो मगर प्यार से….*
*कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से"*
—-
*"मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना*
*जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना"*
—-
*"हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा*
*टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा"*
—-
*"टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे*
*लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे"*
—-
*"यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज*
—-
*"टीका नहीं लगवाने से*
*यमराज बहुत खुश होता है।"*
—
*"चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल*
*वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"*
—-
*"बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला*
*अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला"*
—-
*"कोरोना से सावधानी हटी,*
—-
*"मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।*
_*शेयर करें ताकि सब टीका लगवा ले और आप पुण्य का भागी बन सके*_

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें